मोबाइल बिल पर ज्यादा खर्च करने के लिए रहें तैयार, एयरटेल के चेयरमैन सुनील ​मित्तल ने दिए संकेत

  

नई दिल्ली. देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने संकेत दिया कि अगले 6 महीने में मोबाइस सर्विसेज (Mobile Services) महंगी होने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इतनी कम दर पर डेटा मिलना टेलिकॉम इंडस्ट्री (Telecom Industry) के लिए सतत नहीं है. मित्तल ने सोमवार को कहा कि हर महीने 16 GB डेटा के लिए केवल 160 रुपये खर्च करना एक ट्रैजेडी है. उन्होंने सोमवार को एक इवेंट में कहा, 'आप हर महीने इसी कॉस्ट पर 1.6 GB डेटा खर्च कीजिए या आप इससे ज्यादा देने के लिए तैयार रहिए. हम अमेरिका या यूरोप की तरह 50 से 60 डॉलर की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन ​निश्चित रूप से 16 GB डेटा के लिए 2 डॉलर पर्याप्त नहीं है.'

मित्तल ने यह भी कहा कि उम्मीद है कि डिजिटल कॉन्टेन्ट कंज्म्पशन (Digital Content Consumption) के​ लिए अगले 6 महीने में औसतन प्रति यूजर रेवेन्यू (ARPU - Average revenue per user)  200 रुपये से ज्यादा हो सकता है. ARPU के जरिए टेलिकॉम कंपनियां प्रति महीने एक यूजर से प्राप्त होने वाले रेवेन्यू का पता लगाती हैं.