शशि थरूर के घर पांच महीने पहले डिनर पर बनी थी कांग्रेस हाईकमान को चिट्ठी लिखने की प्लानिंग- रिपोर्ट

  

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) में जिन 23 नेताओं के चिट्ठियों पर बवाल मचा है, उसका खाचा पांच महीने पहले पार्टी के सांसद शशि थरूर (Shashi Throor) के घर पर खींचा गया था. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि थरूर के घर पर डिनर के वक्त इस पर चर्चा हुई. इस मीटिंग में कई कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया गया था. हालांकि कई लोग जो इस डिनर का हिस्सा थे, उन्होंने इस पर दस्तखत नहीं किए. इस डिनर में शामिल होने वाले लोगों में पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, सचिन पायलट, अभिषेक मनु सिंघवी, मणिशंकर अय्यर भी मौजूद थे. हालांकि इन लोगों ने चिट्ठी पर दस्तखत नहीं की थी.

डिनर में अपने मौजूदगी की पुष्टि करते हुए सिंघवी ने कहा कि मुझे थरूर के यहां डिनर पर आमंत्रित किया गया था. पार्टी के भीतर जरूरी रिफार्म्स पर यह एक अनौपचारिक बैठक थी. हालांकि मुझे किसी भी स्तर पर लेटर की कोई जानकारी नहीं थी.

अय्यर बोले- मुझसे कोई संपर्क नहीं हुआ
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चिंदबरम ने कहा कि वह पार्टी के मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. बीते महीने राजस्थान में बगावत का बिगुल बजाकर फिर से खेमे में लौटे सचिन पायलट ने भी कोई टिप्पणी नहीं की. रिपोर्ट में कहा गया कि शशि थरूर ने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया.
वहीं मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 'मैंने दस्तखत नहीं किया क्योंकि मुझे नहीं पूछा गया था. किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया.' अय्यर ने कहा कि मार्च महीने में हुए डिनर में पार्टी को फिर से खड़ा करने पर चर्चा हुई. एक सुझाव आया पत्र लिखने का जो सबको वाजिब लगी. हालांकि उस डिनर के बाद किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया.