पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने फिर बढ़ाई आम आदमी की टेंशन! आज हुआ इतना महंगा, चेक करें नए रेट्स

 

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने मंगलवार को लगातार 6वें दिन पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 11 पैसे महंगा हुआ. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 81.73 रुपये हो गया. हालांकि डीजल की कीमतों (Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. बता दें कि बीते 9 दिनों में पेट्रोल 1.30 रुपये महंगा हो चुका है. रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं.

इसलिए बढ़ती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम (Petrol Price on 25 August)
दिल्ली- पेट्रोल 81.73 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है.


मुंबई- पेट्रोल के दाम 88.39 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता- पेट्रोल 83.24 रुपये और डीज़ल 77.06 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई- पेट्रोल 84.73 रुपये और डीज़ल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा- पेट्रोल 82.09 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम- पेट्रोल 79.89 रुपये और डीज़ल 74.03 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ- पेट्रोल 81.99 रुपये और डीज़ल 73.77 रुपये प्रति लीटर है.

पटना- पेट्रोल 84.30 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर- पेट्रोल 88.93 रुपये और डीज़ल 82.62 रुपये प्रति लीटर है.