फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वालों के लिए खुशखबरी! यहां मिल रहा 8.4 फीसदी से ज्यादा ब्याज

 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के पहले से ही ब्याज दरों में गिरावट का दौर लगातार जारी है. यही कारण है कि अब सेविंग्स बैंक अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के अलावा आपकी बचत योजनाओं पर भी कम ब्याज मिल रहा है. इसी क्रम में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज भी कम हो गया है. कम ब्याज दर के इस माहौल में भी अगर आप एफडी पर ज्यादा ब्याज कमाने की सोच रहे तो चिंता मत कीजिए. आज हम आपको बताने जा रहें कि कहां आपको एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है. श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance ) एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जिसने 'श्रीराम सिटी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम' को लॉन्च किया है. यहां आपको 8 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

ऐसे मिल रहा 8.4 फीसदी दर से ब्याज
60 साल से कम उम्र के लोगों के ​लिए यहां नॉन-क्युमुलेटिव ऑप्शन पर 8.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. जबकि सीनियर सिटिजंस को 0.4 फीसदी ज्यादा दर पर ब्याज मिल रहा है. इस प्रकार यह एनबीएफसी सीनियर सिटिजंस को अधिकतम 8.8 फीसदी की एफडी दर पर ब्याज दे रहा है.